Ads Top

राजधानी शिमला के IGMC समीप क्षतिग्रस्त हुआ दो मंजिला मकान

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला लगातार हो रही बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि यह मकान आईजीएमसी के समीप था। मकान दो मंजिला था। हादसे के दौरान मकान में कोई नहीं था। नगर निगम प्रशासन इस मकान को पहले ही अनसेफ करार चुका है। हालांकि इस घटना में मालिक के सामान का नुकसान हुआ।

इसका आकलन किया जा रहा है। नगर निगम कर्मचारियों के साथ पुलिस व राहत बचाव कार्य टीमें मलबे को हटाना शुरू कर दिया। जानकारी अनुसार शिमला शहर में 300 से ज्यादा भवन ऐसे भी हैं, जो जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। ज्यादातर पुराने भवन लोअर बाजार, राम बाजार, कृष्णा नगर, लक्कड़ बाजार, सब्जी मंडी एरिया में है।

इन इलाकों में बारिश के दौरान जहां भारी भूस्खलन का खतरा रहता है तो मुख्य बाजार होने के कारण सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ भी यहीं रहती है। जर्जर हो चुके कई भवन कभी भी धराशायी होकर बड़ी तबाही मचा सकते हैं।

The post राजधानी शिमला के IGMC समीप क्षतिग्रस्त हुआ दो मंजिला मकान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3BVz5wH
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.