Ads Top

प्रदेश के स्कूलों में लौटी रोनक, चार माह बाद स्कूल पहुंचे 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र

शिमला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में चार माह बाद आज यानि सोमवार को स्कूलों में एक बार फिर रोनक देखने को मिल रही है। प्रदेश में चार माह बाद दसवीं व 12वीं के बच्चों को स्कूल बुलाया गया है। वही पांचवी व आठवीं कक्षा के बच्चे भी शिक्षकों का परामर्श लेने स्कूल पहुंच सकते हैं। पहले ही दिन बच्चों में स्कूल आने का काफी उत्साह देखा गया और अधिकतर बच्चे स्कूल पहुंचे।

गौरतलब है कि प्रदेश में 26 जुलाई से कोचिंग सेंटर, ट्यूशन व प्रशिक्षण संस्थान खोले जा चुके हैं। वही कॉलेजों में भी 26 जुलाई से ही दाखिले शुरू हो गए हैं। बता दें कि कॉलेज का नया सत्र 16 अगस्त से शुरू होने वाला है। स्कूल खुलने के बाद सरकार द्वारा दिए गए निदेर्शों व रडढ के तहत स्कूल को समय-समय पर सैनिटाइजेशन करना अनिवार्य होगा। शिक्षकों व बच्चों के लिए फेस मास्क भी पहनना अनिवार्य रहेगा।

The post प्रदेश के स्कूलों में लौटी रोनक, चार माह बाद स्कूल पहुंचे 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3ihnBf3
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.