Ads Top

हिमाचल: स्कूलों में आई रोनक, चार माह बाद खुले स्कूल, 10वीं से 12वीं की नियमित कक्षाएं शुरू

ऊना: हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों कोरोनावायरस की बजह से स्कूल बंद हो चुके थे।सभी बच्चों की पढ़ाई घर से ही आनलाईन चल रही थी। वहीं पर सोमवार को चार माह बाद स्कूल पहुंचे दसवीं दस जमा एक, दस जमा दो कक्षाओं के छात्र छात्राएं, वहीं पर स्कूली छात्रों में साराशं शर्मा, अमन शर्मा,नेहा कुमारी,श्रुती सोनी,रिया शर्मा, सहित छात्र छात्राओं का कहना है कि जो पढ़ाई स्कूल में होती है बह घर से कर पाना मुश्किल हो रही थी।

अब प्रदेश सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं यह बहुत अच्छी बात है,अब हम लोग भी पुरी लगन से पढाई कर पाएंगे। वहीं पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा के प्रबक्ता जीवन मोदगिल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर मैदान स्कूल के प्रबक्ता पवन कुमार,अम्बेहडा स्कूल के प्रबक्ता सतीश शर्मा,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्यारियां के प्रधानाचार्य




दलवीर सिंह,धुंधला स्कूल के प्रबक्ता राज पाल कुटलैहडिया,अरलू स्कूल के प्रबक्ता पवन शर्मा आदि स्कूलों में सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा सबसे पहले स्कूल गेड,उसके बाद सभी कमरों और बाद में आफिस को सैनिटाइजर किया।बहीं पर स्कूल पहुंचे सभी छात्र छात्राओं को सैनिटाइजर किया गया।बहीं पर सभी छात्र छात्राओं को कोविड नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

The post हिमाचल: स्कूलों में आई रोनक, चार माह बाद खुले स्कूल, 10वीं से 12वीं की नियमित कक्षाएं शुरू appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3A1QzWo
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.