हिमाचल: कुल्लू के छयोर पंचायत में सुबह सवेरे लगी आग, 10 कमरों का मकान जल कर राख
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के छयोर पंचायत के जछणी गांव में आज सुबह चार बजे तीन मंजिला मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। जहां पर बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। बताया जा रहा कि इस घटना में दस कमरों का अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि रात को सभी लोग पुराने घर में सोए थे।
सुबह उनके नए मकान में अचानक आग की लपटें उठी, जिसकी सूचना उन्हें पड़ोसियों ने दी। इसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी घटना में 20 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा हैं। वहीं, एसडीएम कुल्लू विकास शुकला ने बताया कि घटना की सुचना मिलते ही प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को 10 हजार की फोरी राहत दी गई है।
The post हिमाचल: कुल्लू के छयोर पंचायत में सुबह सवेरे लगी आग, 10 कमरों का मकान जल कर राख appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3yz8Nho
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: