Ads Top

हिमाचल के इस जिले में नदी में कूदी 13 वर्षीय लड़की, तलाश अभियान जारी

कुल्लू (ब.के शर्मा) हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक छठी कक्षा की छात्रा ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना आज यानि मंगलवार दोपहर बाद पेश आई है। बताया जा रहा है कि कुल्लू जिला की भुंतर तहसील के अंतर्गत जिया के पुराने पुल से 13 वर्षीय लकड़ी ने पार्वती नदी में छलांग लगाई,जिसके बाद महिला पार्वती नदी के तेज बहाब में लापता हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार भुन्तर के साथ लगते हाथीथान की रहने वाली13 वर्षीय लक्ष्मी निहारिका पुत्री राजू राम ने पुराने पुल से नदी में कूद कर आत्महत्या की। हालांकि नदी का बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते लड़की नदी में बहती चली गई और कुछ देर में ही नदी में लापता हो गई।भुंतर पुलिस द्वारा इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और लड़की की तलाश के लिए सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है।




पुलिस अधीक्षक कुल्लू गरूदेव शर्मा ने बताया कि हाथीथान की रहने वाली लक्ष्मी निहारिका उम्र 13 वर्षीय पुत्री राजू राम की लड़की ने जिया के पुराने पुल से नदी में कूद कर लापता हो गई।उन्होंने कहा कि लापता लकड़ी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें सर्च आॅपरेशन कर रहे है मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू की है।

The post हिमाचल के इस जिले में नदी में कूदी 13 वर्षीय लड़की, तलाश अभियान जारी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3yDdGGq
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.