पांगी में 14 अगस्त तक चलाया जाएगा सफाई अभियान: RC पांगी
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ में स्थित पुस्तकालय भवन में आवासीय आयुक्त पांगी बलवात चंद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नौ से 14 अगस्त तक समस्त पांगी घाटी में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। आवासीय आयुक्त ने कहा कि नौ अगस्त को पांगी मुख्यालय सहित घाटी में स्थित कार्यालयों में सफाई अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए सभी विभाग के अध्यक्षों को आदेश दिए गए हैं।
10 अगस्त को खासकर प्लास्टिक, स्वास्थ्य, पर्यावण तथा कोविड-19 पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। अन्य दिनों में नालियों व गलियों की सफाई के साथ सूखे और गीले कचरे को उठाने के साथ ही जगह-जगह उगी झाड़ियों व पत्तियों को ठिकाने लगाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को आदेश दिए हैं कि उन सफाई कर्मचारियों के नाम 14 अगस्त से पहले आवासीय आयुक्त कार्यालय को भेजें, जिन्होंने सफाई के कार्यो और लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का कार्य किया है, ताकि 15 अगस्त को उन्हें सम्मानित किया जा सके।
The post पांगी में 14 अगस्त तक चलाया जाएगा सफाई अभियान: RC पांगी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3xykSC5
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: