Ads Top

पांगी के इस जंगल में धड़ल्ले से हो रहा था अवैध कटान, विभाग ने 160 स्लीपर किए जब्त

वीरू राणा, चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में वन विभाग ने वन संपदा का नाश करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख कर लिया है। वनों पर कुल्हाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। ताजा मामला पांगी घाटी के फिंडपार गांव से बिलडू जंगल का है। जहां पर वन विभाग की टीम ने दबिश देकर देवदार की अवैध लकड़ी बरामद की है। विभाग ने लगभग 160 नग बरामद किए है। बताया जा रहा है कि टीडी की आढ में फिंडपार के   डीपीएस (बिलडू) जंगल में देवदार के हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई गई है। जिसकी सूचना जब विभाग को मिली तो विभाग ने आरओ साच मंजीत की अगुवाई में टीम का गठन किया जिसमें वन रक्षक राजेश कुमार, वर्क होशियार चंद व डेली वर्क सुरदेव को शामिल किया गया।

टीम ने 19 अगस्त देरशाम को उक्त गांव के बिलडू जंगल में दबिश देकर वन काटूओं का भांडा फोड किया। जहां पर विभाग की टीम ने 160 हरे देवदार के नग जब्त किए। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। हलांकि मौके पर लकड़ी का मालिक नहीं मिला हुआ है। जिस पर विभाग जांच कर रहा है। वन विभाग की माने तो उन्हेंने अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुप्त सूचना दी गई थी। जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिलडू जंगल में अवैध देवदार की लकड़ी बरामद की। वहीं विभाग द्वारा 75 स्लिपर बिना हैम्बर के फिंडपार गांव बमराद किए हुए है। विभाग की टीम ने जब गांव से होकर जंगल की ओर जा रही थी तो उसी दौरान फिंडपार गांव में एक व्यक्ति द्वारा 75 नग बिना हैंबर से अपने घर पहुंचाए हुए थे। जिसके बाद विभाग द्वारा उन्हें भी अपने कब्जे में लिया हुआ है।




आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांगी घाटी के जंगलों में धड़ल्ले से अवैध कटान हो रहा है। लेकिन अब विभाग वन माफिया पर शिकंजा कस रहा है। ऐसे में जहां पर्यावरण को खतरा हो गया है, वहीं जंगली जीव-जंतुओं के वजूद पर भी खतरा मंडरा रहा था। वन माफिया हर रोज लाखों रुपये की लकड़ी काटकर ठिकाने लगा रहे थे। आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो वर्ष 2020 में बर्फबारी का आढ़ में पांगी के छोटा बंबल में अवैध कटान किया गया था। जिसके  पर कर्रवाई करते हुए विभाग ने आरोपियों को जुमार्ना किया हुआ है। पांगी में वन माफिया इतने सक्रिय हैं कि विभाग उन तक नहीं पहुंच पाता था। लेकिन अब विभाग ने उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।




वन मंडल पांगी के डीएफओ सुशील गुलेरिया ने बताया कि वन काटुओं पर विभाग की पूरी नजर हैं। उन्होंने बताया कि उक्त जंगल में लोगों द्वारा टीडी भी लगाई गई है। लेकिन उसके बावजूद भी हरे पेड़ो को काटा जा रहा है। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुप्त सूचना दी गई थी। जिसके बाद विभाग द्वारा कर्रवाई करते हुए टीम का गठन किया हुआ था। टीम ने मौके पर पहुंचकर कर्रवाई को अंजमा दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से शनिवार को पुलिस में मामला दर्ज किया जाएगा।

The post पांगी के इस जंगल में धड़ल्ले से हो रहा था अवैध कटान, विभाग ने 160 स्लीपर किए जब्त appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3y47Lcf
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.