Ads Top

काबुल एयरपोर्ट से 168 लोगों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पहुंचा विशेष विमान

अफगानिस्तान से भारतीयों को भारत लाए जाने का सिलसिला जारी है। 107 भारतीयों समेत 168 यात्रियों को लेकर काबुल एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना का एक और विशेष विमान दिल्ली के रवाना हुआ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी है।

हरियाणा: गुरुग्राम में एक महिला की चाकू मारकर हत्या

हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला की चाकू मारकर हत्या की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया, “मृतका के परिजन जब शव लेकर हमारे पास आए तो उन्होंने कहा कि उनकी मृत्यु सीढ़ियों से गिरकर हुई है। हमने महिला के शव की जांच की तो उनके गले पर कटने के निशान पाए गए। मामले में जांच जारी है।”

बीएसपी अध्यक्षा मायावती ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

बीएसपी अध्यक्षा मायावती ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “कल्याण सिंह के निधन पर हमारी पार्टी गहरा दुख प्रकट करती है और कुदरत से प्रार्थना करती है कि उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

 

The post काबुल एयरपोर्ट से 168 लोगों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पहुंचा विशेष विमान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3DaAsI8
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.