चंबा के होनहार 20 वर्षीय युवक की धर्मशाला में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल भरमौर के होली के रहने वाले 20 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की धर्मशाला कच्छयारी में सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युकव आज सुबह जब अपने दोस्त सचिन उर्फ काकू के साथ अकैडमी ज्वाइन करने के लिए बाइक पर निकला था। कच्छयारी में अचानक सड़क पर एक मवेशी से टकराने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।
अंकित कपूर की गंभीर हालत को देखकर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी पीजीआई में ही मौत हो गई। अंकित कपूर की मौत की खबर सुनकर पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया। अंकित कपूर 16 साल से चैतड़ू के बनवाला गांव में ही रहता था और अपनी शिक्षा भी यही ग्रहण कर रहा था। अंकित की मौत की खबर सुनकर कांशीराम स्कूल के प्रिंसिपल उपिंद्र गुलेरिया ने भी गहरा दुख जताया है।
उपिंद्र गुलेरिया ने बताया अंकित कपूर हर वर्ष अपने स्कूल में टॉपर आता था और उसने अपनी शिक्षा कांशी राम मेमोरियल पब्लिक स्कूल मस्तपुर से की और अब धर्मशाला में बीए सेकंड ईयर की परीक्षा दे रहा था। अंकित के पिता भी सरकारी स्कूल में अध्यापक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनके दोनों बेटे अंकित कपूर व बड़ा बेटा पंकज कपूर धर्मशाला कॉलेज में अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। अंकित कुमार का शव उसके पैतृक गांव होली में ले जाया गया, जहां उसका आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।
The post चंबा के होनहार 20 वर्षीय युवक की धर्मशाला में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3yz5cji
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: