हिमाचल में अनोखा मामला, ट्रक चालक से पहले मांगी लिफ्ट, फिर समान से भरा ट्रक लेकर फरार हुआ 22 वर्षीय युवक
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक 22 वर्षीय युवक ने पहले ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी उसके बाद मौके पर फायदा उठा कर ट्रक को लेकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक फलों से भरा हुआ था। इस संबंध में ट्रक चालक ने पुलिस को सूचना दी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाल कर ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस के हाथ अभी तक सफलता नहीं लगी हुई है।
लेकिन पुलिस युवक की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा इस संबंध ट्रक चालक सर्वजीत की शिकायत दर्जकर युवक की तलाश शुरू कर दी है। चालक सर्वजीत सिंह, पुत्र महिंद्र सिंह, निवासी थेनड़ा, तहसील गड़दीवाल, पंजाब ने बताया कि वह ट्रक में जम्मू से फल लेकर जालंधर की ओर जा रहा था। बीच रास्तें में एक 22 साल की युवक ने उससे लिफ्ट मांग और उसने उसे लिफ्ट दे दी। युवक ने चालक को बताया कि उसने पंजाब के मुकेरिंया जाना है।
जैसे की ट्रक चालक कांगड़ा के डमटाल स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने लगी तो उसके बाद वह पैसे कटवाने के लिए ट्रक से बाहर आया तो युवक ने मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक लेकर फरार हो गया। सर्वजीत का आरोप है कि जिस लड़के को उसने रास्ते में लिफ्ट दी थी वही उसका ट्रक चोरी कर के ले गया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ हरीश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
The post हिमाचल में अनोखा मामला, ट्रक चालक से पहले मांगी लिफ्ट, फिर समान से भरा ट्रक लेकर फरार हुआ 22 वर्षीय युवक appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3ixMZ0g
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: