Ads Top

कोरोना: देश में 24 घंटे में 30,948 नए केस आए सामने, 403 मरीजों की गई जान

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 30,948 नए मामले सामने आए हैं और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.57 फीसदी हो गई है। देश में शनिवार को 52 लाख 23 हजार 612 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 58 करोड़ 14 लाख 89 हजार 377 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,948 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 24 लाख 24 हजार 234 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 487 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 36 हजार 469 हो गई है।

The post कोरोना: देश में 24 घंटे में 30,948 नए केस आए सामने, 403 मरीजों की गई जान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3j8GYqQ
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.