Ads Top

देश में पिछले 24 घंटो में 44,643 नए मामले, 464 और लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में 44,643 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,18,56,757 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार तीसरे दिन वृद्धि देखी गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 464 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,26,754 हो गयी है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 1.30 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 97.36 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3,083 की वृद्धि हुई है। मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 16,40,287 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ अभी तक महामारी का पता लगाने के लिए देश में हुए कुल नमूनों की जांच की संख्या 47,65,33,650 हो गयी है।

The post देश में पिछले 24 घंटो में 44,643 नए मामले, 464 और लोगों की मौत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2WVhmFj
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.