हिमाचल: कुल्लू के ब्रह्मगंगा नाले में आई भारी तबाही में लापता हुई 25 वर्षीय महिला का शव बरामद
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पार्वती घाटी मे बीते दिनों बादल फटने से आई भारी तबाही के कारण लापता हुए एक एक 25 वर्षीय महिला का शव आज 11 दिन बाद बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला का शव पंडोह डैम से बरामद किया गया है। महिला की पहचान कर ली गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रह्मगंगा नाले में आई बाढ़ के कारण उसमें चार लोग बह गए थे, लापता लोगों की लगातार तलाश की जा रही थी लेकिन अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं लग पाया था। रविवार को पंडोह डैम में एक शव दिखाई दिया तो इसके बाद शव को बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त की गई। इसमें पता चला कि यह शव पूनम का है। आखिर 11 दिन बाद पूनम का शव बरामद हुआ है, जबकि उसके चार वर्षीय बेटे निकुंज का अभी कोई पता नहीं चल पाया है।
The post हिमाचल: कुल्लू के ब्रह्मगंगा नाले में आई भारी तबाही में लापता हुई 25 वर्षीय महिला का शव बरामद appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3CDg8iC
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: