हिमाचल: 4 किलो 30 ग्राम चरस की खेप समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, हिमाचल पुलिस को इस तरह मिली सफलता
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के राष्टÑीय राजमार्ग 305 पर बैहना के समीप पुलिस ने तीन लोगों को भारी मात्रा में चरस की खेप समेत गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने तीन युवकों के कब्जे में चार किलो तीस ग्र्राम चरस बरामद की हुई है। पुलिस ने तीनों लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया हुआ है। तीनों युवक हरियाणा के रहने वाले है। आरोपियों की पहचान (35) चालक वीरेंद्र सिंह पुत्र महासीन निवासी नोलथा, ईसराणा जिला पानीपत हरियाणा, (40) जोगिंदर सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी डाहर जिला पानीपत हरियाणा, (51) श्याम लाल पुत्र हरिचंद निवासी नोलथा तहसील ईसराणा जिला पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आनी क्षेत्र से बड़ी मात्रा में चरस तस्करी हो रही है। इसी आधार पर एक पुलिस टीम को बैहना में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक सैंटरों कारआनी से लूहरी की तरफ आई। जिसे मौका पर रोक कर चेक किया। कार की तलाशी के दौरान कार उक्त चरस की खेप बरामद की गई। पुलिस ने तीनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया हुआ है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।
The post हिमाचल: 4 किलो 30 ग्राम चरस की खेप समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, हिमाचल पुलिस को इस तरह मिली सफलता appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3lKbRny
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: