हिमाचल: स्वां नदी में डूबे युवक को शव 40 घंटे बाद बरामद
ऊना: लोअर बढ़ेडा की स्वां नदी में डूबे युवक का शव 40 घंटे बाद हरोली-रामपुर पुल के समीप से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान गुलजार मोहम्मद पुत्र मोहम्मद गफूर निवासी यूपी के रूप में हुई है, जो कि हाल के समय में लोअर बढ़ेडा में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि शनिवार शाम को गुलजार मोहम्मद अपने साथियों संग लोअर बढेड़ा स्थित स्वां नदी में नहाने उतरा था, जिसके चलते डूब गया और कुछ समय बाद लापता हो गया। जिसके बाद से पंडोगा पुलिसकर्मी युवक की तलाश में जुटे हुए थे।
रविवार को जिला के गोताखोरों व आपदा प्रबंधन की टीम ने उक्त क्षेत्र में सारा दिन उसकी तलाश की। लेकिन शाम तक उनके हाथ खाली ही रहे। सोमवार सुबह पुलिस टीम व उसके परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे रहे। स्वां क्षेत्र के पानी के बहाव के साथ चलते चलते जब वह रामपुर क्षेत्र में पहुंचे तो स्वां के किनारे युवक का शव पानी में से बरामद हो गया। जिसे बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
The post हिमाचल: स्वां नदी में डूबे युवक को शव 40 घंटे बाद बरामद appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2V6Jvcg
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: