मंडी: सड़क सुविधा से महरूम, 5 किलोमीटर पैदल पालकी पर अस्पताल पहुंचाया मरीज
उमेश भारद्वाज। मंडी: जहां एक ओर प्रदेश सरकार सूबे में सड़कों के जाल बिछाने को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं इस ‘विकास’ की पोल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में खुल गई है। मामले में मंडी जिला के जोगिंद्रनगर विधानसभा की ग्राम पंचायत रोपाधार का गांव बदन आज भी सड़क सुविधा से महरूम है। इस गांव के लोगों को सड़क तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर से ज्यादा का सफर पैदल तय करना पड़ता है। इस कारण गांव के लोगों को बीमारी के समय पालकी पर मरीज को बैठाकर अस्पताल तक पहुंचाया जाता है।
वहीं इस गांव की आबादी 250 के करीब है। बदन वार्ड नंबर-1 के सदस्य विक्की कुमार और उपप्रधान होशियार सिंह ने बताया कि गांव में किसी की तबीयत खराब होने पर उसे परिजनों द्वारा अस्पताल तक पहुंचाने के लिए मुसीबत हो जाती है। उन्होंने कहा कि पहले तो कुर्सी की पालकी तैयार करके उसमें मरीज को बांधा जाता है और उसके बाद कंधों पर उठाकर पांच किलोमीटर का पैदल सफर तय करना एक चुनौती रहती है।
जैसे-तैसे गांव के लोगों को इकट्ठा कर पालकी तैयार कर कंधों पर उठाकर मरीज को सड़क तक पहुंचाया जाता है। लोगों ने सरकार से इस गांव तक सड़क सुविधा देने की जोरदार मांग की है,जिससे मुसीबत के वक्त उन्हें समय पर सुविधा उपलब्ध हो जाए।
The post मंडी: सड़क सुविधा से महरूम, 5 किलोमीटर पैदल पालकी पर अस्पताल पहुंचाया मरीज appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3ivKOu2
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: