हिमाचल: सहकारी सभा के स्लैब में इस्तेमाल हो रहे 50 बैग सीमेंट बरामद किए, ठेकेदार के खिलाफ विजिलेंट टीम ने दर्ज किया मामला
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के साथ लगते सरबरी में एक जिला सहकारी संघ के स्लैब डालने में इस्तेमाल हो रहे 50 सरकारी सीमेंट को विजिलेंस की टीम ने बरामद किया हुआ है। विजिलेंस टीम ने स्लैब डाल रहे ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी विजिलेंस अजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली हुई थी कि
जिला कुल्लू के साथ लगते एक सहकारी संघ में निमार्णाधीन भवन के स्लैब में सरकारी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके बाद रविवार देरशाम को टीम ने मौके पर पहुंचकर सीमेंट को जब्त किया गया। स्लैब डाल रहे बिहार के ठेकेदार राम चंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विजिलेंस की टीम ने सीमेंट को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में जांच शुरू कर यह पता लगाना शुरू कर दिया है कि यह सीमेंट कहां से आया है।
The post हिमाचल: सहकारी सभा के स्लैब में इस्तेमाल हो रहे 50 बैग सीमेंट बरामद किए, ठेकेदार के खिलाफ विजिलेंट टीम ने दर्ज किया मामला appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3Cu6uhX
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: