टूरिस्ट वोल्वो बसों में पुलिस ने बरामद की चिट्टे की खेप, 74.05 ग्राम समेत दो गिरफ्तार
उमेश भारद्वाज। मंडी: हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला हेरोइन तस्करी को लेकर धीरे-धीरे उड़ता पंजाब बनता जा रहा है। नशे के काले कारोबार को लेकर मंडी जिला में बीते 4 दिनों में चिट्टे सहित 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं मंडी पुलिस की एसआईयू(स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) लगातार नशा माफिया पर कड़ा प्रहार भी कर रही है। लेकिन इन मामलों में चिट्टे की तस्करी को लेकर सबसे चौकाने वाली बात यह सामने आ रही है कि चिट्टे तस्करी के अधिकतर मामले दिल्ली से आ रही टूरिस्ट वोल्वो बसों में सामने आ रहे हैं। इससे मंडी जिला मंडी पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं।
ताजा घटनाक्रम में सोमवार को मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बेरियर पर दो टूरिस्ट वोल्वो बसों पर सफर कर रहे दो आरोपियों से दो मामलों में कुल 74.05 ग्राम हेरोइन(चिट्टा) की खेप बरामद की गई है। मामले दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सुंदरनगर को सपुर्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम सोमवार सुबह चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ में नाके पर मौजूद थी।
इसी दौरान दिल्ली से मनाली जा रही दो निजी टूरिस्ट वोल्वो बसों को चेकिंग के लिए रोका तो बस में सवार मंडी के पधर निवासी 28 वर्षीय युवक चंदेल सिंह पुत्र हेतराम से 62.02 और मंडी के धर्मपुर निवासी 22 वर्षीय युवक विवेक कुमार पुत्र ठाकुर दास से 12.03 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामलों की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़ मनाली पर दो आरोपियों को कुल 74.05 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा गहनता से जांच अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में युवकों द्वारा हेरोइन लाने और सप्लाई पहुंचाने को लेकर जांच की जाएगी।
बता दें कि मंडी जिला पुलिस द्वारा नशे के काले कारोबार को लेकर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट बनाई गई है। इस टीम द्वारा लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसमें सब इंस्पेक्टर मनोज वालिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार,हेड कांस्टेबल टेकचंद, कांस्टेबल राम जी दास,कांस्टेबल शंकर सिद्धार्थ और कांस्टेबल शाहिद अली मौजूद हैं।
The post टूरिस्ट वोल्वो बसों में पुलिस ने बरामद की चिट्टे की खेप, 74.05 ग्राम समेत दो गिरफ्तार appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3fk9CmA
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: