Amazon की इस सीक्रेट वेबसाइट पर मिल रही है भारी छूट, आधे से कम दाम में खरीद सकते हैं प्रोडक्ट्स
पत्रिका डेस्क: आज के समय में आॅनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड चल रहा है.जहा आज कल पूरी दुनिया आॅनलाइन शॉपिंग करती है। वहीं दूसरी तरफ दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेजॉन के बारे में सब कोई जानते हैं। ऐमेजॉन के माध्यम से लोगो घर बैठे आॅनलाइन शॉपिंग करते हैं। ऐमेजॉन उचित मूल्य प्रदान करने के लिए जानी जाती है. आपको यह नहीं पता होगा कि जो प्रोडक्ट आप अमेजॉन से खरीदते हैं। आप उसको पसंद न आने पर वापिस कर सकते है। वहीं दूसरी तरफ ऐमेजॉन की एक सीक्रेट वेबसाइट है। जहां से आप आधे से भी कम कीमत पर इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. इस वेबसाइट पर 7,000 रूपए के प्रोडक्ट्स 2,000 रुपए तक मिलते हैं. आइए जानते एमेजॉन की इस सीक्रेट वेबसाइट के बारे में।
कोरोना के कारण जब पूरे दुनिया में लॉकडाउन लगा हुआ था. तब पूरे बाजार बंद थे.तब पूरी दुनियां आॅनलाइन शॉपिंग कर रही थी. गौरतलब तब अधिकतर लोगों ने अमेजॉन की तरफ रुख कर लिया. वैसे तो अमेजॉन पर आए दिन नए आॅफर मिलते रहते हैं. पर ऐमेजॉन की सीक्रेट वेबसाइट के जरिए आप लौटाए गए प्रोडक्ट्स या थोड़े क्षतिग्रस्त हो चुके प्रोडक्ट्स को काफी कम कीमतों पर खरीद सकते हैं. दरअसल बात यह है. कि अमेजॉन पर जो ग्राहक प्रोडक्ट्स खरीदते हैं. और उनको वह प्रोडक्ट्स पसंद नहीं आता फिर वह उस प्रोडक्ट को वापस कर देते हैं. उन्हें प्रोडक्ट्स को अमेजन अपने एक वेयरहाउस में रख देता है. फिर उन्हीं प्रोडक्ट्स को अमेजॉन काफी कम मूल्य पर बेचता है.
ऐमेजॉन का इस बारे में कहना है कि वह वेयरहाउस में रखे जाने वाले प्रोडक्ट का पहले निरीक्षण करता है. और तभी एक निश्चय ग्रेड के साथ आइटम उपलब्ध कराए जाते हैं. यहां तक कि इस सीक्रेट वेबसाइट पर भी अमेजॉन साइट जैसे फीचर होते हैं इस वेबसाइट पर भी आपको 30 दिन रिटर्न पॉलिसी मिलती है. मिली जानकारी के मुताबिक इस वेयरहाउस में 40000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध है और आप इन प्रोडक्ट्स को आधे या उससे भी कम मूल्य में खरीद सकते हैं. यहां आपको लगभग 34 अलग-अलग सेक्शन दिखाई देंगे. इसमें कंप्यूटर और सहायक उपकरण, रसोई और बर्तन, खिलौने,
वीडियो गेम, इलेक्ट्रॉनिक्स और फोटो सहित कई अन्य श्रेणियां हैं. अें९ङ्मल्ल की इस सीक्रेट वेबसाइट पर आइटम्स की कीमत इतनी कम है कि पांच से सात हजार में मिलने वाली चीजें यहां सिर्फ दो हजार में मिल जाती हैं. नेस्कैफे की सिंगल सर्विंग कॉफी मशीन, जो कहीं और 5,000 रुपये से 7,000 रुपये में उपलब्ध है. उसे यहां सिर्फ दो हजार रुपये मिल रहे हैं. तो आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं. और खरीदारी कर सकते हैं.
The post Amazon की इस सीक्रेट वेबसाइट पर मिल रही है भारी छूट, आधे से कम दाम में खरीद सकते हैं प्रोडक्ट्स appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3gkVutW
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: