चंबा के सलूणी में दो परिवारों में खूनी झड़प, सिर पर दराटी से वार कर किया लहुलूहान
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल सलूणी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत खडजोल में शागला गांव में दो परिवारों को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि डंडे व दराटी चल पड़ी। जिसके बाद एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। जिसे स्थानीये अस्पताल में उपचार देने के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान 10 टांके लगाये गए है। साथ ही उक्त व्यक्ति का उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट में घायल व्यक्ति के बेटे कुमेश राज ने एस.पी. को भी शिकायत पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को उनके पिता चेतराम अपने मकान में ताला बंद करने गए तो तिलक राज ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
जब उनके पिता ने उसका विरोध किया तो आरोपी से डंडे से हमला कर दिया और उन्हें घसीटकर अपने आंगन में ले गए। जहां पर दराटी से उसके सिर पर तीन वार किए गए है। थाना प्रभारी तीसा सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
The post चंबा के सलूणी में दो परिवारों में खूनी झड़प, सिर पर दराटी से वार कर किया लहुलूहान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3xqbW1G
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: