हिमाचल: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कराई तेज रफ्तार बाईक, युवक को मिली दर्दनाक मौत
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के मुख्यालय के नजदीकी समूर कला स्थित उना हमीरपुर हाईवे पर पेश आए सड़क हादसे में 33 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान समूह कला पंचायत के ही गांव सौड़ निवासी राजीव कुमार उर्फ दीपी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर सवार होकर कहीं से आ रहा था और उसने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने समूह कला पहुंच मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए रीजनल हॉस्पिटल उना भेज दिया है। घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार बुधवार देर रात बाइक नम्बर एचपी 12डी 5855 पर सवार होकर समूर कला में ही कहीं जा रहा था।
इसी दौरान पर हमीरपुर रोड पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक के सिर के चिथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
The post हिमाचल: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कराई तेज रफ्तार बाईक, युवक को मिली दर्दनाक मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2Vn3jba
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: