Ads Top

हिमाचल: आजादी के बाद भी नसीब नहीं हुई सड़क, चारपाई बन रही मरीजों का सहारा

राकेश राणा। बंगाणा(ऊना) हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दायरे में आने वाले उपमंडल बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत अरलू गांव सर के लोग कालेपानी से भी बदतर जीवन जी रहे हैं । आजादी के बाद भी सड़क नसीब नहीं है आज आजादी के 73 वर्ष बीत जाने पर भी भारत में आज के समय में उपमंडल बाजार से मात्र 8 किलोमीटर दूर सर गांव को अब तक सड़क नहीं बन पाई है ग्रामवासियों का जीवन अभी भी संघर्षों से जुड़ा हुआ है । आयदिन दौड़ भाग भरी जिंदगी में 3 किलोमीटर का पैदल खड्ड में सफर ग्रामीणों के विकास की रफ़्तार को धीमा कर देता है । वायरल वीडियो में ओंकार निवासी गांव सर को पैर के आॅपरेशन के बाद चारपाई पर लेटाकर पैदल घर ले जा रहे हैं ।

मिली जानकारी अनुसार पंचायत अरलू गांव सर के लोगों का कहना है कि हम तो आज तक यही महसूस करते हैं कि हम काले पानी की सजा काट रहे हैं । आज तक जितने भी लोग यहां से चुनाव जीते हैं सभी ने उन्हें ठगने का काम किया है लेकिन किसी ने भी इस गांव के लिए सड़क बनाने की पहल नहीं की । जब कोई भी बीमार होता है या फिर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में जाना होता है तो उन्हें पीठ पर उठाकर सड़क तक चारपाई ले जाना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी यह पैदल सफर हर मौसम में तय करना पड़ता है ।




आज तक इस गांव के लिए कोई सड़क न होने के कारण है ग्रामीणों को हॉस्पिटल ले जाने के लिए पहले गांव में जाकर चारपाई उठाने के लिए गांववासी ढूंढने पड़ते हैं तब जाकर उसको चारपाई से मेन रोड तक पहुंचाया जाता है । गांव सर के ग्रामीणों ने हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर और जिला प्रशासन से आग्रह किया है । कि गांव के लिए शीघ्र अति शीघ्र सड़क का निर्माण करवाना चाहिए ताकि कल को ग्रामीणों को यह परेशानी झेलने ना पड़े ।




ग्राम पंचायत प्रधान महिंद्र सिंह राणा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि गांव सर की सड़क की यह समस्या काफी गंभीर है । काफी लंबे समय से ग्रामीण इस समस्या से जूझ रहे हैं । खड्ड का क्षेत्र होने के कारण बरसात के समय में ग्रामीणों का मुश्किल का सामना करना पड़ता है । गांव तक मनरेगा के तहत कच्ची सड़क पहुंचाने का प्रयास किया गया है लेकिन नालों और खड्डों के कारण बरसात में रास्ता बुरी तरह प्रभावित हो जाता है ।




जिससे गाड़ियों का आना जाना बंद हो जाता है । प्रधान महिंद्र सिंह ने यह भी बताया कि एससी कॉम्पोनेंट के तहत लोक निर्माण विभाग में डीपीएफ सर गांव रास्ते के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है लेकिन बरसात होने के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है । बहुत जल्द बल्ह किशोरी के घर से गांब सर के लिए पक्के रास्ते का कार्य शुरू हो जाएगा । जिससे ग्रामीणों को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा ।

The post हिमाचल: आजादी के बाद भी नसीब नहीं हुई सड़क, चारपाई बन रही मरीजों का सहारा appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3jlrezZ
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.