Ads Top

हिमाचल: विधानसभा का घेराव करने आए क्षत्रिय महासभा को पुलिस ने रोका, सरकार के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में आज यानि शिमला में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर क्षत्रिय महासभा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर नारेबाजी शुरू कर दी है। वहीं देवभमि क्षत्रिय संगठन अपनी मांगों को लेकर विधानसभा की ओर कूच कर लिया। जहां पर पुलिस ने बेरिगेटिंग कर चौड़ा मैदान में उन्हें रोक लिया हुआ है। जिसके बाद करीब एक हजार लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हुई है।

वहीं कानून लाकर जल्द आयोग के गठन की मांग उठाई हुई है। हलांकि इससे पहले संगठन ने मुख्यमंत्री के आवास ओक ओवर के बाहर धरना दिया हुआ था। क्षत्रिय संगठन सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहा है। संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर का कहना है कि अप्रैल में सरकार ने आयोग गठन करने का आश्वासन दिया था।



लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। सरकार सवर्ण समाज की अनदेखी कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पर अमल नहीं किया गया तो चुनावों के दौरान वह किसी भी विधायक को अपने घर में घुसने नहीं देंगे।

The post हिमाचल: विधानसभा का घेराव करने आए क्षत्रिय महासभा को पुलिस ने रोका, सरकार के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3jaWJwl
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.