पांगी घाटी के युवाओं को निशुल्क दी जाएगी ट्रैकिंग वह पैराग्लाइडिंग पायलट की ट्रेनिंग
चंबा(वीरू राणा): जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर हरीश की अध्यक्षता में उपायुक्त चंबा से मिला। इस दौरान उन्होंने पांगी घाटी में पर्यटकों के बढ़ावे को लेकर चर्चा की, उन्होंने कहा कि पांगी घाटी में इस वर्ष 15 होमस्टे रजिस्टर किए गए हैं। उन्होंने उपायुक्त चंबा डीसी राणा से गुहार लगाते हुए कहा कि पांगी घाटी के चसक भटोरी समेत अन्य चार चार भटौरियों में पैराग्लाइडिंग की भी व्यवस्था की जाए ताकि पांगी घाटी में भी डलहौजी व खजियार की तरह टूरिस्ट पहुंच सके। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांगी घाटी के हुडान भटोर, सुराल भटोरी, व चसक भटोरी में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं।
लेकिन व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतें पेश आती है। इसी संबंध में पांगी घाटी की एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उपायुक्त चंबा व पर्यटन विभाग के जिला अधिकारी विजय कुमार से मुलाकात की और पांगी घाटी के पर्यटन स्थलों को विकसित करने की मांग उठाई हुई है। इस दौरान मौजूद हिमाचल प्रदेश अल्प संख्या के सदस्य भाग सिंह ने बताया कि उन्होंने उपायुक्त चंबा से मांग की है कि पांगी घाटी के सेचु व चसक भटोरी का वार्ड लाइफ के तहत आते है। जिन्हें जल्द बाहल किया जाए। चसक व मुर्छ गांव में होमस्टे व ट्रैकिंग रूट करवाया जाए ताकि पांगी घाटी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके
वही सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉ हरीश शर्मा ने बताया कि पांगी घाटी में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए वह पिछले 3 सालों से साच-पास वह पांगी घाटी के पर्यटक स्थलों को विकसित करने में जुटे हुए है। इसी संबंध में उन्हें शनिवार को उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने अश्वासन दिया है कि पांगी घाटी में होमस्टे रजिस्ट्रेशन करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 60 होमस्टे रजिस्टर करवाए जाएंगे ताकि पांगी घाटी के बेरोजगार युवाओं को घर बैठे ही रोजगार मिल सके।
उपायुक्त चंबा वह पर्यटन विभाग के जिला अधिकारी विजय कुमार द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि पांगी घाटी के युवाओं को रोजगार देने के लिए उन्हें ट्रैकिंग वह पैराग्लाइडिंग पायलट की निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि आने वाले समय में वह युवा अपने क्षेत्र में ही पैराग्लाइडिंग पायलट वह ट्रैकिंग कर सके
The post पांगी घाटी के युवाओं को निशुल्क दी जाएगी ट्रैकिंग वह पैराग्लाइडिंग पायलट की ट्रेनिंग appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3iw2buU
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: