Ads Top

हिमाचल: नांदेड़ व अंब-अंदौरा के बीच चलने वाली साप्तातिक ट्रेन शुरू, रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा

चंद्र मोहन(ऊना): लंबे समय से बंद पड़ी नांदेड एक्सप्रैस ट्रेन एक बार फिर से रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए तैयार है। मंगलवार को नांदेड़ व अंब-अंदौरा के बीच चलने वाली साप्तातिक ट्रेन शुरू हो रही है। इसकी जानकारी अंबाडा मंडल के सीनियर डीसीएम हरी मोहन ने दी। हरीमोहन ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05427 नांदेड-अंब अंदौरा साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को नांदेड से पूर्वाह्न 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 05.50 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 05428 अंब अंदौरा-नांदेड साप्ताहिक स्पेशल 5 अगस्त से प्रत्येक वीरवार को दोपहर 3.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.40 बजे नांदेड पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि नांदेड साहिब में वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के कोच है। उन्होंने बताया कि यह विशेष रेलगाड़ी में पूर्णा, हिंगोली डेक्कन, वासिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा छावनी, मथुरा, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, साहिबजादा अजित सिहं नगर, मोरिंडा, रूपनगर, आनंदपुर साहिब, नंगलडैम तथा ऊना हिमाचल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन पूर्णत: आरक्षित है।

The post हिमाचल: नांदेड़ व अंब-अंदौरा के बीच चलने वाली साप्तातिक ट्रेन शुरू, रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3AbCHJf
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.