Ads Top

सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्‍ध हालात में मौत पर हिमाचल विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने किया वाकआउट

शिमला: भाजपा के पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा (Former MP Ramswaroop Sharma) की संदिग्ध मौत के लेकर आज कांग्रेस में मानसूच सत्र (monsoon session) के दौरान खूब हंगामा किया हुआ है। साथ ही सत्र से वाकआउट (walkout) कर दिया है। इसके बाद (CM Jairam Thakur) सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि यह घटना दिल्ली (Delhi) में घटित हुई थी। रामस्वरूप शर्मा (Ramswaroop Sharma) और मैंने संगठन में बहुत लंबे समय तक काम किया है। मैं स्वयं उनकी मौत से स्तब्ध रह गया था। इस घटना के बाद मैंने रामस्वरूप शर्मा के परिवार से मुलाकात की थी और मैंने पूछा था कि वह इस मामले में क्‍या चाहते हैं, क्‍या वह जांच करवाना चाहते हैं,

लेकिन उनके परिवार ने किसी भी प्रकार की जांच से इनकार किया था। हलांकि (Ramswaroop Sharma) रामस्वरूप शर्मा के पुत्र ने हाल ही में जांच का मामला उठाया है, जो हमारे भी संज्ञान में है, उनके बेटे ने कहा है कि मेरे पिता आत्महत्या (suicide) नहीं कर सकते। इस विषय को लेकर के हमने पार्टी नेतृत्व को अवगत करवाया है कि उनके परिवार की ओर से इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। कांग्रेसी विधायकों ने विरोध स्वरूप नारेबाजी शुरू कर दी। मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri)  का कहना था कि एक सांसद की मौत हुई है।




जिसका संबंध हिमाचल प्रदेश से भी है ऐसे में जांच रिपोर्ट आनी चाहिए थी। लेकिन सरकार इस संवेदनशील मामले को छुपा रही है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने कांग्रेसी विधायकों के शोर-शराबे को देखते हुए कहा कि (Ramswaroop Sharma) रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में बजट सत्र के दौरान चर्चा हो चुकी है। इसलिए इस मामले की जांच अभी चल रही है।

The post सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्‍ध हालात में मौत पर हिमाचल विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने किया वाकआउट appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3imrtLy
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.