मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में सरकारी स्कूलों की पतली हालत, एक कमरे में चल रही पांच कक्षाएं
उमेश भारद्वाज। मंडी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में सरकारी स्कूलों की पतली हालत को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्राइमरी स्कूल चौकी की 5 कक्षाएं एक ही कमरे में कई वर्षों से लगाई जा रही है। इससे आप भली-भांति जान सकते हैं कि बच्चों का कितना विकास हो रहा है। मामला मंडी जिला की ग्राम पंचायत रोहांडा में सामने आया है। जहां प्राइमरी स्कूल चौकी में पहली से लेकर पांचवी कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल प्रबंधन के पास मात्र एक ही कमरा है।
स्कूल के अन्य भवन को 7-8 वर्ष पहले डिस्मेंटल कर दिया गया था। स्कूल के इस एक मात्र कमरे में पहली से पांचवी तक की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। इससे स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 30 बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस गंभीर समस्या को लेकर सरकार और स्कूल प्रबंधन का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है। जानकारी देते हुए रोहांडा पंचायत के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि प्राइमरी स्कूल चौकी में पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र एक कमरा है। कई वर्ष पहले अन्य कमरों को विभाग द्वारा डिस्मेंटल कर दिया गया था।
लेकिन आज तक नए कमरों का निर्माण नही किया गया है जो बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन सरकार का यह दावा बहुत कुछ बयां कर रहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस दिशा में कोई उचित कदम उठाया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो सके।
उधर, मामले पर बीपीईओ जैदेवी ऊमावती का कहना है कि जल्द ही स्कूल भवन का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा की ओर कार्य शुरू किया जाएगा।
The post मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में सरकारी स्कूलों की पतली हालत, एक कमरे में चल रही पांच कक्षाएं appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3rPE7pJ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: