जिला परिषद अध्यक्षा चम्बा नीलम कुमारी ने झटका गोल्ड मैडल बनी तीसरी बार स्टेट चैंपियन
चंबा: दो बार नेशनल कराते गोल्ड मेडलिस्ट रही नीलम कुमारी ने इस बार आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय कराटे चैम्पियंनशिप में गोल्ड मैडल जीता है। वह ब्लैक बेल्ट 2nd dan हैं। “Riso Teki Go Jyu Ryu” फेडरेशन ऑफ इंडिया एसोसिएशन से यह जीत इनको मिली है। इसका श्रेय इन्होंने अपने गुरुजनो को दिया है जिसमे सेन्साई रणधीर ठाकुर व सेन्साई योगराज सहित वेदव्यास ठाकुर जी के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा अपने माता पिता व ससुराल पक्ष को भी उन्होंने इस सफलता का श्रेय दिया है । उनका कहना है की उनकी फेडरेशन का मुख्य ध्येय अनुशासन है।
जिसमे ” नो अल्कोहलिस्म” “नो ड्रगिसम” व “नो स्मोकिस्म” मोटो है। ये एक पूर्णता डेमोक्रेटिक एसोसिएशन है जो “for karatekas एंड by karatekas के ऊपर बनी है। पूर्ण रूप से फलीभूत न होने पर भी ये संस्था एक ऐसी संस्था है जो विद्यार्थियों को मैडल के साथ राशि भी प्रेरणा रूप से भेंट करती है । कोविड कल में भी इस संस्था ने बहुत ही बढ़िया निश्च्य से कार्य किया है। मुख्य कार्यकारिणी सदस्यो में sensai श्री पी एस ड्रेक जी अध्यक्ष हैं जो कि ब्लैक बेल्ट 7 dan हैं यह रिटायर्ड आई ए एस अधिकारी हैं व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं
इसके अलावा उप निदेशक sensai योगराज जी हैं 7 दान ब्लैक बेल्ट हैं।ये मंडी जिला से सम्बन्ध रखते हैं इसके अलावा sensai राकेश गुलेरिया जी प्रेसिडेंट सरकाघाट से हैं व sensai रणधीर ठाकुर जी वाईस प्रेसिडेंट है ये 5 दान ब्लैक बेल्ट हैं यह चम्बा जिला से हैं । riso teki फेडरेशन स्पोर्ट्स एवं पारम्परिक कराते का एक कॉम्बिनेशन है। जिसमे स्पोर्ट्स की कला व खूबसूरती के साथ साथ पारम्परिक सौम्यता भी है।
इसके अलावा उप निदेशक sensai योगराज जी हैं 7 दान ब्लैक बेल्ट हैं।ये मंडी जिला से सम्बन्ध रखते हैं इसके अलावा sensai राकेश गुलेरिया जी प्रेसिडेंट सरकाघाट से हैं व sensai रणधीर ठाकुर जी वाईस प्रेसिडेंट है ये 5 दान ब्लैक बेल्ट हैं यह चम्बा जिला से हैं । riso teki फेडरेशन स्पोर्ट्स एवं पारम्परिक कराते का एक कॉम्बिनेशन है। जिसमे स्पोर्ट्स की कला व खूबसूरती के साथ साथ पारम्परिक सौम्यता भी है।
The post जिला परिषद अध्यक्षा चम्बा नीलम कुमारी ने झटका गोल्ड मैडल बनी तीसरी बार स्टेट चैंपियन appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2Vrj3dc
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: