हिमाचल: घर की दुसरी मंजील पर पहुंचा अजगर, परिवार में दहशत का माहौल,
राकेश राणा: बंगाणा। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दायरे में आने वाले उपमण्डल बंगाणा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के मनोज कुमार अपनी ड्यूटी देकर रात लगभग अढाई बजे अपने मोटरसाइकिल पर घर आ रहे थे। तभी गांव के देसराज के घर के पास मोटरसाइकिल की लाईट में एक अजगर देखा और देखते-देखते ही अजगर देसराज के घर की दुसरी मंजील पर पहुंच गया।बहीं पर मनोज कुमार ने उसी समय इसकी सुचना जोल पुलिस तथा स्थानीय पंचायत के उप प्रधान जीवन बाली को दी।
बहीं पर वन विभाग तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची परन्तु अंधेरा होने की बजह से अजगर कहीं छिपा हुआ था। वहीं पर देसराज नीरज कुमार सहित अन्य घरों के लोगों में पुरी रात दहशत का माहौल रहा,सुबह जब अजगर पकड़ा गया तो सभी गांव वासियों ने राहत की सांस ली। वहीं पर सुबह ही पुलिस टीम तथा वन विभाग की टीमों ने उस अजगर को एक गते की बडी पेटी में देखा। और उसे पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। आज कल बरसात के मौसम में भारी बारिश के बाद अजगर रिहायशी इलाकों के पास दिखाई देना शुरू हो गए हैं।
वहीं पर रविवार सुबह वन विभाग के कर्मचारियों संजय कुमार फोरेस्ट गार्ड , गोपाल , जसवंत सिंह , व सादिक ने कड़ी मशक्कत करने के बाद घर की दूसरी मंजिल से इसे रेस्क्यू करके सुरक्षित जंगल में छोड़ा। वहीं पर बंगाणा वन विभाग के रेंज अधिकारी संदीप सेठी का कहना है कि अजगर को वन विभाग की टीम ने जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा है।
The post हिमाचल: घर की दुसरी मंजील पर पहुंचा अजगर, परिवार में दहशत का माहौल, appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3lMCp7s
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: