Ads Top

किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक सुंदरनगर सोहन लाल से मिले नवगठित किसान सभा समिति के सदस्य,किसानों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

उमेश भारद्वाज। मंडी: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की डैहर पंचायत में किसानों के उत्थान व समस्याओं के लिए आवाज बुलंद करने के मकसद से किसान सभा समिति का गठन किया गया है। गठन के बाद समस्त पदाधिकारियों द्वारा सुंदरनगर के पूर्व विधायक एवं सीपीएस व वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर से भेंट की। इस मौके फर सभा के सदस्यों ने डैहर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। कमेटी के प्रधान किरपा राम व अन्य पदाधिकारियों द्वारा सोहन लाल ठाकुर के समक्ष डैहर पंचायत के किसानों की सबसे बड़ी समस्या बंदरों व आवारा जानवरों द्वारा फसलों की बबार्दी करने और पंचायत में फोरलेन सड़क निर्माण होने के साथ ही अलसू व कोट आदि गांव में आने जाने के लिए फोरलेन से रास्ता मिलने की मांग को उठाते हुए अतिशीघ्र इनका समाधान करने की बात कही।

हालात यह है कि अब बंदरों व आवारा जानवरों की समस्या से तंग आकर क्षेत्र के किसान फसल बीजने से परहेज करने लगे है व किसानों के परिवारों को भूखे मरने की नौबत आ गई है। इस समस्या को लेकर वे पहले ही सरकार व प्रशासन के समक्ष आवाज बुलंद कर चुके है। लेकिन समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इसके साथ-साथ पंचायत के कोट व अलसू में निमार्णाधीन फोरलेन सड़क से गांव के लिए रास्ते का कोई व्यवस्था न होने से आने वाले समय में ग्रामीणों को रास्ता न होने आने जाने की चिंता सता रही है।




इसका समाधान जल्द से जल्द हो ताकि ग्रामीणों को बाद में कोई समस्या का सामना न करने पड़े। वहीं समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने किसान सभा समिति डैहर के गठन पर सभी पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए किसानों द्वारा उनके समक्ष रखी समस्याओं का अपने स्तर पर हरसंभव समाधान करने का पूरा भरोसा दिया गया। उन्होनें कहा कि जल्द ही किसानों की बंदरो व आवारा पशुओं की समस्याओं को लेकर प्रशासन और फोरलेन से गांव के रास्ते हेतु एनएचएआई से बातचीत करते हुए समाधान किया जाएगा।


किसान सभा समिति डैहर की नई कार्यकारिणी

किसान सभा समिति डैहर की नवनियुक्त कार्यकारिणी में अध्यक्ष रामचंद्र,उपाध्यक्ष हेमदत्त,प्रधान किरपराम,वरिष्ठ उपप्रधान रतनलाल,,जनरल सेक्रेटरी भगीरथ,,उपप्रधान जीतराम, कोषाध्यक्ष पवन कुमार,सह कोषाध्यक्ष वासुदेव,लेखाकार नरेंद्र पाल, उपप्रधान रणस्वरूप,संगठन मंत्री यशपाल, मुख्य सलाहकार अमरचंद,प्रवक्ता जोगल राम,प्रेस सचिव हुकमचंद शर्मा,सह संगठन मंत्री हुकमचंद और सदस्य राजकुमार को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

The post किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक सुंदरनगर सोहन लाल से मिले नवगठित किसान सभा समिति के सदस्य,किसानों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3Cthc8L
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.