हिमाचल: ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
डमटाल: जिला कांगड़ा के टमटाल में एक ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। रेलवे ट्रैक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। और छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान आलमपुर जिला पटियाला निवासी पाल सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति अपने परिवार सहित एक किराए के मकान में रहता है। बिते दिन देरशाम मोहटली रैंप टू डमटाल रेलवे ट्रैक के मध्य एक शव पड़ा होने की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। छानबीन में पता चला कि व्यक्ति की ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे चौकी प्रभारी दविंद्र सिहं ने लोगों से आग्रह किया है कि रेलवे ट्रैक से आने जाने के बजाय अन्य रास्तों का प्रयोग करें।
The post हिमाचल: ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3ipl4Q6
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: