मंडी: युवक ने बीएसएल नहर में डूब रहे बैल की बचाई जान, बाड़बंदी न होने के कारण हो रहे हादसे
उमेश भारद्वाज। मंडी: ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोऐ’ यह कहावत उस समय सच साबित हुई जब सुंदरनगर के बीएसएल नहर में डूब रहे से एक आवारा बैल को स्थानीय युवकों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जलाशय से बाहर सुरक्षित निकाला गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को घनोटू के समीप एक आवारा बैल बीएसएल नहर में जा गिरा। जैसे ही स्थानीय लोगों को बैल की जलाशय में गिरने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत बैल को बचाने के लिए प्रयास किया और बीएसएल फायर कर्मियों को सूचित किया।
लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते बैल पानी में बहता गया। वहीं कुछ ही दूरी पर स्थानीय लोगों व फायर कर्मियों द्वारा बैल को रस्सों के सहारे नहर के किनारे पर पहुंचाया गया और उसे जेसीबी मशीन के माध्यम से जलाशय से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें कि बीबीएमबी द्वारा बाड़बंदी नहीं करने के कारण कई पशु इस नहर में काल का ग्रास बन गए हैं। लेकिन बीबीएमबी प्रशासन अपनी लापरवाही को लेकर कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है।
स्थानीय निवासी महेश शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह बीएसएल नहर में एक बैल गिर गया था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बीएसएल जलाशय से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। उन्होंने बीबीएमबी प्रशासन से मांग कि है कि जलाशय किनारे बाड़बंदी की जाए ताकि बेजुबान जानवरों के साथ लोगो के साथ इस तरह की घटना ना हो सके।
The post मंडी: युवक ने बीएसएल नहर में डूब रहे बैल की बचाई जान, बाड़बंदी न होने के कारण हो रहे हादसे appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3A9XQDr
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: