लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल ने चलाया सफाई अभियान, अधिशासी अभियंता समेत कमचारियों ने की सफाई
चंबा: जिला चंबा में आज लोक निमार्ण विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत पुराने बस अड्डे से लेकर धड़ोग महोल्ला तक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर की अगुवाई में पूरे स्टाफ ने कुड़ा एकत्रित कर जलाया गया। अभियान के अंतर्गत की जाने वाली स्वच्छता गतिविधियों के तहत पुराना बस अड्ड से लेकर धड़ोग व विभाग के कार्यालय के आसपास साफ-सफाई की गई और अपशिष्ट पदार्थों को निकाला गया ।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है। इसमें लोक निमार्ण विभाग द्वारा जिले में स्वच्छ हिमाचल अभियान का सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित किया गया है । उन्होंने बताया कि बताया जल स्त्रोतों की साफ सफाई, प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करके निष्पादित करना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों, पर्यटन स्थलों ,सड़क और वन क्षेत्रों के अलावा अपशिष्ट पदार्थों का पृथक्करण के प्रति लोगों में जागरूकता और स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायतों द्वारा प्लास्टिक कचरे को खरीदने से संबंधित जागरूकता गतिविधियां भी इस अभियान का हिस्सा होंगी ।
The post लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल ने चलाया सफाई अभियान, अधिशासी अभियंता समेत कमचारियों ने की सफाई appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2Vxz9Cq
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: