ऊना: थानाकला स्कूल में डेढ़ लाख से बने प्रार्थना मंच का सतपाल वशिष्ठ ने किया लोकार्पण,
राकेश राणा। बंगाणा(ऊना) उपमण्डल बंगाणा के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकला के प्रांगण में करीब डेढ़ की लागत से बने प्रार्थना मंच का शुक्रबार को वशिष्ठ ग्रुप आॅफ कम्पनी के एमडी सतपाल वशिष्ठ ने परिवार सहित स्कूल थानाकला में मुख्यातिथि पहुंचकर समाजसेबी मीना कँवर की अध्यक्षता में पूजा अर्चना करके उद्घाटन किया। बही स्कूल के प्रधानाचार्य को ओर अच्छी शिक्षा और संस्कार देने के लिए 1 लाख की नकद राशि भी प्रदान की। बता दे कि स्कूल थानाकला के प्रांगण में बने प्रार्थना मंच जिस पर डेढ़ लाख की धनराशि खर्च हुई है। वह वशिष्ठ परिवार ने स्व मनोज वशिष्ठ की याद में बनाकर स्कूल को सौप दिया है।
थानाकला स्कूल पहुंचने पर सतपाल वशिष्ठ का राज्य जिला पार्षद संघ के अध्यक्ष एबम जिला ऊना पार्षद के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल योगराज भारद्वाज, डाइट प्रिंसीपल देवेंद्र चौहान एसएमसी अध्यक्ष अल्का ठाकुर एबम स्थानीय पंचायत प्रधान सरोज कुमारी ने जोरदार स्वागत किया। ओर स्व मनोज वशिष्ठ की प्रतिमा पर माला अर्पण पूरे परिवार ने की। वहीं सतपाल वशिष्ठ ने स्कूल थानाकला में सुबिधाये देखकर स्कूल प्रिंसिपल योगराज भारद्वाज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ का यह पहला स्कूल है। जहां छात्रों को अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा के साथ साथ खेलों के भी दमखम दिखाने का मौका मिलता है।
बही समाजसेविका मीना कँवर ने कहा कि वशिष्ठ परिवार कुटलैहड़ का सवसे बड़ा समजसेबी है। और स्कूल और समाज की सेवा के लिए हर समय ततपर रहते है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित और संस्कारित वशिष्ठ परिवार को कई बार हमने गगरीबो एबम अहसाय लोगो की मदद करते हुए भी देखा है। और कुटलैहड़ में वशिष्ठ परिवार सबसे बड़ा गौ सेवक भी है। बही कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि थानाकला स्कूल दिन प्रतिदिन बुलंदियों पर पहुंच रहा है। ओर शिक्षा के क्षेत्र में थानाकला स्कूल जिले में भी पहले स्थान पर पहुंच गया है। जहां छात्रों को कोबिड 19 के चलते आॅन लाइन शिक्षा एबम समय समय पर छात्रों को कोबिड 19 में जागरूक करना और पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी बढाबा देना एक सराहनीय प्रयास है।
शर्मा ने स्कूल को डेढ़ लाख की लांगत से प्रार्थना मंच ओर एक लाख की राशि स्कूल शिक्षा के उत्थान के लिए देने पर समस्त वशिष्ठ परिवार का आभार प्रकट किया है। बही स्कूल प्रिंसिपल योगराज भारद्वाज में वशिष्ठ ग्रुप आॅफ कम्पनी के प्रवन्धक निदेशक सतपाल वशिष्ठ एबम उनके साथ आये पूरे परिवार का अभिनन्द किया। और मुख्यातिथि के साथ साथ सभी परिवार के सदस्यों को समानित भी किया। ओर शिक्षा के ओर ज्यादा उत्थान के लिए एक लाख की राशि देने पर उनका आभार प्रकट किया। इस मौके पर रमेश बशिष्ठ राज वशिष्ठ,अनुज वशिष्ठ पिंकी नेहा, आरती, अरुण,अशोक शिव एबम स्कूल स्टाफ ओर अभिभाबक भी मौजूद थे।
The post ऊना: थानाकला स्कूल में डेढ़ लाख से बने प्रार्थना मंच का सतपाल वशिष्ठ ने किया लोकार्पण, appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2VuWNiq
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: