Ads Top

हिमाचल के इस कालेज में दो छात्र संगठनों के कार्यकतार्ओं में जमकर चले लात और घूंसे, तीनों छात्रों कर हुआ मेडिकल

ऊना: (चंद्र मोहन) पीजी कॉलेज ऊना में सोमवार को एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्रों के बीच संघर्ष हो गया। हाथापाई में दोनों छात्र संगठनों की ओर से तीन कार्यकतार्ओं की शर्ट फटी है। साथ ही मामूली चोंटे पहुंची है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं तीनों छात्रों को मेडिकल के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। दोनों संगठनों के छात्र नेताओं ने एक दूसरे पर लड़ाई शुरू करने का आरोप जड़ा है। एनएसयूआई के छात्र नेताओं का आरोप था कि एबीवीपी के कार्यकतार्ओं ने उन्हें एनएसयूआई का बैच लगाने से मना किया, ऐसा न करने की सूरत में उनके साथ हाथापाई की गई है। इस हाथापाई में ना केवल उनके कपड़े फटे हैं,

बल्कि वे बुरी तरह घायल भी हुए हैं। एबीवीपी के दर्जनों कार्यकतार्ओं ने एनएसयूआई के तीन से चार कार्यकतार्ओं को आकर दबोच लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई की। इस बीच एनएसयूआई कार्यकर्ता चांद ठाकुर व अनमोल शर्मा को शर्ट फटी है साथ ही नाखुन भी लगे है। वहीं एबीवीपी के कार्यकतार्ओं ने भी एनएसयूआई पर मारपीट का आरोप लगाया है। धक्कामुक्की के बीच एबीवीपी के कार्यकर्ता विनोद ठाकुर की शर्ट फटी है और चोटिल हुए हैं।




कॉलेज में मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं तीनों कार्यकतार्ओं का मेडिकल करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं प्राचार्य त्रिलोक चंद ने कहा कि कॉलेज में छात्र संगठनों के कार्यकतार्ओं के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है। सुबह से ही कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण चल रहा था, जिसके दृष्टिगत उन्होंने और स्टाफ के अन्य कर्मचारियों ने कई बार बाहर के राउंड भी लगाए थे। हालांकि इसी बीच दोनों छात्र संघ कार्यकतार्ओं की और हाथापाई होने का मामला सामने आया है। पुलिस को भी इस संबंध में सूचित किया गया है।

The post हिमाचल के इस कालेज में दो छात्र संगठनों के कार्यकतार्ओं में जमकर चले लात और घूंसे, तीनों छात्रों कर हुआ मेडिकल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3A20Vpe
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.