हिमाचल के मंडी में गाड़ी को पास देने को लेकर हुआ विवाद, एक व्यक्ति की हत्या
मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में कुम्मी क्षेत्र में बिते रात एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां पर किसी बात को लेकर झगड़े हो गया है। और एक व्यक्ति को मौत के घाट उत्तार दिया गया है। बताया जा रहा है कि झगड़ा गाड़ी को पास न देना व रोजाना दुकान के बाहर जाम लग जाने के कारण हुआ है। घटना मंडी के कुम्मी के कठयाहल मार्ग की है। जहां पर वीर सिंह की दुकान के पास रात को गाड़ियां खड़ी थी। उसी गांव के परमानंद का लड़का अपने परिवार सहित घर की ओर जा रहा था।
जब वह वीर सिंह की दुकान के पास पहुंचे तो वहां पर जाम लगा हुआ था काफी देर तक हॉर्न बजाया, लेकिन किसी ने गाड़ी नहीं हटाई। इसके बाद वह खुद बाहर उत्तार गया और गाडियां हटाने को कहने लगा, जिस बाद पर कुछ चालकों से उसकी बहस हो गई। कहासुनी इसनी हुई है। इस दौरान गांव का ही एक व्यक्ति छोटु राम इस मामले को शांत करने के लिए वहां पहुंच गया। लेकिन उसके साथ भी लड़ाई करने लग पड़े। घटना के दौरान छोटू राम को किसी ने जोर का धक्का मारा और व सड़क पर गिर गया। जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आ गई।
हालांकि समय रहते ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। जहां पर उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय छोटूराम निवासी कुम्मी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।
The post हिमाचल के मंडी में गाड़ी को पास देने को लेकर हुआ विवाद, एक व्यक्ति की हत्या appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3izfRFp
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: