Ads Top

पांगी: नशे में धुत होकर पुलिस कर्मीयों ने युवक की कर डाली धुनाई, किया लहूलुहान

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के पुर्थी चौकी के पुलिस कर्मीयों पर एक युवक ने मारपीट का आरोप लगाया गया है। युवक ने इस संबंध में एसडीएम पांगी को शिकायत पत्र सौंपा हुआ है। एसडीएम पांगी ने युवक का मेडिकल करवाकर पुलिस को जांच के आदेश दे दिए है। युवक के मुताबिक बित दिन शनिवार को पुर्थी चौकी के पुलिस कर्मीयों द्वारा उसके पिता बुधिराम निवासी मिंधल को गिरफ्तार कर पुर्थी चौकी ले गई। जहां पर पहले उसके पिता के साथ पुलिस कर्मीयों द्वारा देर शाम तक मारपीट की गई। जिसके बाद पिता को छुडवाने बेटा चौकी पहुंचा तो पुलिस कर्मीयों द्वारा नशे की हालात में युवक के साथ भी मारपीट की गई है।

युवक की पिटाई इस तरह की गई की शरीर के कई हिस्सों से खून निकाल दिया है। रविवार को युवक अपनी शिकायत लेकर एसडीएम पांगी के निवास स्थान पर पहुंच गया। जहां पर एसडीएम ने युवक की हालात को देखते हुए उसे मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा युवक मेडिकल किया गया। वहीं पुलिस थाना पांगी को आदेश देते हुए उक्त चौकी के पुलिस कर्मीयों को बुलाया गया है। इतना ही नहीं युवक ने पुलिस कर्मीयों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस द्वारा नशे में धुत होकर करीब एक घंटा डंडो व बेल्ट से उसी पिटती रही। मिली जानकारी के मुताबिक युवक के पिता ने हाल ही में अपने गांव मिंधल में अपने पड़ोसी के साथ लड़ाई की हुई थी।




जिसके बाद पुलिस चौकी पुर्थी में युवक के पिता के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। बिते दिन पुलिस जब गांव में पुछताछ करने पहुंची तो सुबह करीब छह बजे युवक के पिता को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी पुर्थी ले गई। जहां पर उसके ब्यान दर्ज किए गए। देरशाम तक जब युवक का पिता घर वापिस नहीं आया तो उसे लाने सुरेंद्र कुमार पुत्र बुधीराम निवासी मिंधल पुलिस चौकी पुर्थी पहुंच गया, जहां पर पुलिस के साथ बहस हो गई। बहस इतनी हुई की पुलिस कर्मीयों द्वारा युवक की खूब धुनाई की गई। जिसके बाद पिता और बेटे को छोड़ दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने बताया कि युवक द्वारा एक शिकायत पत्र सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि युवक के शरीर पर हुए जख्मों को देखते हुए उसका मेडिकल करवाया गया है। जिसके बाद उक्त चौकी के पुलिस कर्मीयों के खिलाफ उचित कर्रवाई अमल में लाई जाएगी।

The post पांगी: नशे में धुत होकर पुलिस कर्मीयों ने युवक की कर डाली धुनाई, किया लहूलुहान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3j7NVJ2
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.