हिमाचल: निजी बस का स्टेयरिंग रॉड टूटने बड़ा हादसा टला, चालक की सूझबूझ से बची तीस लोगों की जान, देखिए तस्वीरें
सरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। जहां पर चालक की सूझबूझ से करीब 30 लोगों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे पर बोहराड़ के समीप एक निजी बस अचानक हवा में लट गई। बस तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। फिलहाल इस हादसे में यात्री सभी सुरक्षित है। सवारियों ने बताया कि चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित है। हादसा करीब चार बजे का बताया जा रहा है
जब पांवटा साहिब-गताधार रूट पर एक निजी बस पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रही थी। कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही बोहराड़ के पास पंहुची तो बस के स्टेयरिंग की रॉड टूट गई, जिससे बस सड़क से नीचे उतर गई। बस सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर हवा में लटक गई। बस का आधे से ज्यादा हिस्सा सड़के के बाहर हवा में लटक गया। चालक तब तक ब्रेक पर खड़ा रहा जब तक सभी यात्री बस से बाहर नहीं निकले। बाद में बस के पिछले पहियों में पत्थर लगाकर चालक ने बस को भी खाई में जाने से बचा लिया।
यात्रियों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगा दी और जब तक सभी यात्री बस से नहीं उतरे तब तक अपनी जान जोखिम में जालकर ब्रेक पर खड़ा रहा।
जिससे सभी यात्रियों से जान बच गई। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं उधर प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए।
The post हिमाचल: निजी बस का स्टेयरिंग रॉड टूटने बड़ा हादसा टला, चालक की सूझबूझ से बची तीस लोगों की जान, देखिए तस्वीरें appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3fCO8Bw
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: