Ads Top

राहुल गांधी ने ऊना के युंका अध्यक्ष राघव ठाकुर को किया सम्मानित

चंद्र मोहन। ऊना: कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने और अन्य सामाजिक सरोकार के कार्य करने को लेकर जिला ऊना के युंका अध्यक्ष राघव ठाकुर को हिमाचल के टॉप परफार्मर्ज की लिस्ट में स्थान मिला है। कोरोना काल में बेहतर कार्य को लेकर राघव ठाकुर को नई दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने स्वयं सम्मानित किया है। हिमाचल से लगभग 8 युवा कांग्रेस नेताओं को इस टॉप परफार्मर्ज की सूची में शुमार किया गया है, जिसमें राघव ठाकुर को भी स्थान मिला है। बता दें कि कोरोना काल में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने जरूरतमंदों की मदद करने को लेकर अभियान शुरू किया था

और पूरे देश के युवा कांग्रेस इकाइयों को निर्देश दिए थे जिसके बाद ऊना जिला में युवा कांग्रेस अध्यक्ष राघव ठाकुर की अगुवाई में पूरी टीम जुट गई थी। राघव ठाकुर ने टीम सहित जिला भर में लगभग 50 हजार ट्रिप्पल लेयर मास्क, 600 आॅक्सीमीटर, 1200 हैंड सैनेटाइजर, लगभग 450 परिवारों को राशन व अन्य जरूरत की चीजें मुहैया करवाईं। वहीं बार्डर पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक टीमों को भी सैनेटाइजर, मास्क, जूस, पानी आदि मुहैया करवाया। वहीं अस्पतालों में भी स्वास्थ्य विभाग को काफी सामान युवा कांग्रेस ने प्रदान किया था।




वहीं जिला के विभिन्न हिस्सों का सैनीटाइजेशन भी करवाया गया। राहुल गांधी से सम्मान प्राप्त करने वाले युकां जिला ऊना अध्यक्ष राघव ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, हिमाचल प्रभारी अमरप्रीत लाली व दामन बाजवा व प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी के सहयोग से इस कार्य को अंजाम दिया गया है और आगे भी जिला ऊना यूथ कांग्रेस ऐसे ही हर कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगी।

The post राहुल गांधी ने ऊना के युंका अध्यक्ष राघव ठाकुर को किया सम्मानित appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3rZHzy4
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.