Ads Top

एक बार चेहरा हटा दे शराबी पर दूल्हा-दुल्हन का डांस देख छूट रही लोगों की हंसी, मिस ना करें ये मजेदार वीडियो

पत्रिका वायरल डेस्क: इस दिनों सोशल मीडिया (social media) पर एक (wedding video) शादी का वीडियों खूब वायरल हो रहा है। अक्सर आपने देखा होगी की शादियों (weddings) में होने वाले डांस की वीडियों को लोगों खूब शेयर करते है। हाल ही में एक वीडियों इंस्टाग्राम पर शेयर (share videos on instagram) किया गया है। जोकि बड़ा मजेदार वीडियो है। जिसमें बाराती नहीं, बल्कि दूल्हा और दुल्हन (bride and groom) ने ही डांस फ्लोर पर आग लगा रखी है। (Sherwani) शेरवानी पहने दूल्हे के डांस मूव्स देख लोगों के पेट में हंसते-हंसते दर्द हो रहा है।

वीडियो में दूल्हा और दुल्हन ‘(bride and groom) एक बार चेहरा हटा दे शराबी, फिर देख होता है क्या’ गाने के रिमिक्स पर जमकर थिरक रहे हैं। इस गाने को ओरिजनल वर्जन लता मंगेश्कर ने गाया था। उनका डांस इतना फनी है कि लोग उसे देखने के बाद अपनी हंसी काबू में नहीं रख पा रहे हैं। दूल्हा और दुल्हन दोनों को ही उनके डांस के लिए ट्रोल किया जा रहा है. जहां दूल्हा अपने अजीबोगरीब डांस के लिए ट्रोल हो रहा है, तो वहीं दुल्हन रात में काला चश्मा लगाकर डांस करने के लिए ट्रोल हो रही है। जब से इस वीडियों का शेयर किया गया है। जब से काफी वायरल हो रहा है। और लोगों खूब पसंद कर रहे है।




देखिए हंसने पर मजूबर कर देने वाला ये वीडियो

The post एक बार चेहरा हटा दे शराबी पर दूल्हा-दुल्हन का डांस देख छूट रही लोगों की हंसी, मिस ना करें ये मजेदार वीडियो appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3ipER1O
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.