Ads Top

किलाड़-महालू पुल वाया थमोह मार्ग की हालात खस्ता, विभाग से सुध लेने की उठाई मांग

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के दायरे में आने वाले किलाड़ से थमोह जाने वाले मार्ग की खस्ता हाल होने के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतें पेश आ रही है। हालांकि मार्ग की हालात सुधारने को लेकर कई बार ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग व पांगी प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई।

ग्रामीणों की माने तो सिविल अस्पताल से महालू पुल को जाने वाला शॉटकट मार्ग पर कई स्थानों पर नालियों का गंदा पानी पसरा हुआ है। जिस कारण लोगों को अवाजाही करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही है। ग्रामीणों में संजय, दुनी चंद, मान सिंह, करतार सिंह, रोहित, पवन, सुरेश कुमार व मान सिंह ने बताया कि उक्त मार्ग में कई स्थानों पर ठेकेदारों द्वारा कार्य चलाए जा रहे है। लेकिन उसके बावजूद भी मार्ग की हालात को सुधार नहीं पाए है।



कई स्थानों पर पर मार्ग की हालात इस तरह से खराब हो गई है, कि सुबह-शाम पैदल जाने वाले लोगों को काफी परेशानी पेश आती है। उन्होंने पांगी प्रशासन व लोक निर्मा­ण विभाग से मांग उठाई है कि उक्त मार्ग की दुर्दशा को देखते जल्द सुचारू किया जाए। ताकि क्षेत्र के लोगों को परेशानी पेश न आए।

The post किलाड़-महालू पुल वाया थमोह मार्ग की हालात खस्ता, विभाग से सुध लेने की उठाई मांग appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/37mOgAO
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.