Ads Top

हिमाचल: बिजली बोर्ड के जेई के खिलाफ फर्जी बिल भेजने का लगा आरोप, पुलिस में दर्ज हुआ मामला

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब के तहत काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना अंब में बिजली बोर्ड के जेई के खिलाफ फर्जी बिजली का बिल भेजने की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिजली बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात व्यक्ति ने बोर्ड की असली मुहर लगाकर उसके घर पर 103480 रुपये का नकली बिजली बिल भेज दिया। इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़ित व्यक्ति बिजली का उक्त बिल लेकर बिजली बोर्ड के दफ्तर जा पहुंचा और वहां उसे बताया गया कि यह बिल बोर्ड के किसी भी कार्यालय से जारी नहीं किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक काशीपुर निवासी चमन लाल पुत्र हरनाम दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिजली बोर्ड के भरवाईं सब डिवीजन के तहत तैनात किए गए कनिष्ठ अभियंता धर्मपाल ने आपसी रंजिश के कारण धोखाधड़ी करते हुए उसके घर पर बिजली के मीटर के साथ छेड़खानी करते हुए करीब 103480 रुपये का बिजली बिल भेज दिया। चमन लाल का आरोप है कि जब वह इस बिल को लेकर बिजली बोर्ड के दफ्तर जांच के लिए पहुंचा तो वहां उसे कर्मचारियों ने जो कुछ बताया उसे सुनकर वह हतप्रभ रह गया।




चमन लाल ने बताया कि कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बिल बिजली बोर्ड के दफ्तर से भेजा ही नहीं गया था। हालांकि इस नकली बिल पर लगाई गई मोहर बिजली बोर्ड की ही असल मोहर बताई गई है। डीएसपी अंब सृष्टि पांडेय ने मामले की पुष्टि करते बताया कि पुलिस में चमनलाल की शिकायत के आधार पर बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467 और 469 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

The post हिमाचल: बिजली बोर्ड के जेई के खिलाफ फर्जी बिल भेजने का लगा आरोप, पुलिस में दर्ज हुआ मामला appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/37r8l90
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.