Ads Top

पांगी के लूज पंचायत में एक माह से छाया पेयजल का संकट, विभाग से ग्रामीणों ने लगा गुहार

पांगी: जिला चंबा के जानजातीय क्षेत्र पांगी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत लूज में पिछले एक माह से पानी का संकट छाया हुआ है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही है। ग्रामीणों की माने तो लूज पंचायत के बनवास, टिक्करी व बिष्टो में पिछले एक माह से पेयजल की आपूर्ती बाहल न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को किलोमीटरों दूर से पेयजल ढो कर लाना पड़ रहा है।

यह भी नहीं है कि ग्रामीणों द्वारा इसके बारे में विभाग के अधिकारियों को अगवत नहीं करवाया हो, ग्रामीणों द्वारा पानी की इस समस्या को लेकर कई बार आईपीएच के अधिकारियों को अगवत करवा चुके है। लेकिन एक माह बिते जाने के बाद भी पेयजल आपूर्ती बाहल नहीं हो पाई है। ऐसे में ग्रामीणों को गांव से कुछ दूरी पर स्थित प्राकृतिक स्त्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है।




ग्रामीणों में जीत राणा, नरेंद्र कुमार, शाम सिंह, होशियार सिंह, ध्यान सिंह, लाल चंद, कमलेश कुमारी, जीवन सिंह, मान देई, नरेश कुमार व केहर सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से बिछाई गई पेयजल की लाईन की पाईपें कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में आय दिन पेयजल की अपूर्ती नहीं होती है। जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी पेश आ रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईपीएच के जेई जीवन ठाकुर ने बताया कि इस मामले को ध्यान में रखते हुए वह स्वंय उक्त गांव में जाएंगे। और ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

The post पांगी के लूज पंचायत में एक माह से छाया पेयजल का संकट, विभाग से ग्रामीणों ने लगा गुहार appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3xiP6sT
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.