Ads Top

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांगी के लोगों को दी करोड़ों की सौगात, पंगवाल वाध्य यंत्रों से हुआ स्वागत

वीरू राणा। पांगीः जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक दिवसीय दौरे में घाटी के लोगों को कारोड़ो की सौगात दी हुई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मंगलवार को भरमौर पांगी का दौर किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने पांगी घाटी में कई विकास कार्य का उदघाट किया हुआ है। सीएम जयराम ठाकुर ने पांगी दौरे में सर्वप्रथम चंबा थाल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने धनाला मौझी में सेचू नाला पर बने 140 फीट बड़े वाहन योग्य वैली पुल, मिंधल कुलाल सड़क पर कुलाल नाले पर बने 120 फीट पुल, सेचू चसक सड़क पर हारविन नाले पर बने 90 फीट वैली पुल व टैक्सी स्टैंड किलाड़ का उदघाटन किया। वहीं सीएम जयराम ठाकुर द्वारा राजकीय महाविद्यालय किलाड़ में कला संकाय भवन का शिलान्यास किया। पांगी के मुख्यालय किलाड़ में 10 बजे सीएम जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर के माध्यय में से पहुंचे हुए थे। जहां रामलीला मैदान पहुंच कर सीएम जयराम ठाकुर का घाटी की जनता ने परंपरिक वध्य यंत्रो से उनका स्वागत किया। जिसके बाद जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम जयराम ठाकुर द्वारा पांगी घाटी के गरीब परिवार के सदस्यों को सोलर पैनल भी वितरित किए।

सीएम जयराम ठाकुर ने घाटी के लोगों को दी करोड़ो सौगात

सीएम जयराम ठाकुर द्वारा पांगी की तीन नई पंचायतों के लिए पंचायत भवन निमाण के लिए दस-दस लाख घन राशि देने की घोषणा की हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांगी घाटी में पहले 16 पंचायते थी जिसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा पांगी में तीन नई पंचायते दी गई है। इसके आलावा सीएम जयराम ठाकुर द्वारा पुर्थी पंचायत में सहाकारी बैंक खोलने को लेकर सर्व करवाने की घोषण की है। वहीं मिंधल व लूज पंचायत में मिडल स्कूल को अपग्रेट करके हई स्कूल खोलन की घोषण की हुई है। करयूनी व सुराल पंचायत में नई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलन की घोषण की हुई है। वही पुलिस विभाग में तैनात एसपीओ की एक हजार वेतन बढ़ाने की घोषणा की है। पांगी के मुख्यालय किलाड़ में जल शक्ति विभाग का डिवीजन व साच पंचायत में सब डिवीजन खोलन की घोषणा की हुई है।

जनता का संबोधित करते हुए विपक्ष पर बरसे सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर ने पांगी घाटी के दौरे के दौरान रामलीला मैदान किलाड़ में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पिछले दो सालों से कोरोना जैसी माहमारी से लड़ रही है। उन्होंने बताया कि उस पर भी विपक्ष राजनीति का रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपने कार्यालय से अगर जनता की सेवा करने के लिए बाहर आते है तो विपक्ष उस पर सवाल उठाता है कि सीएम चल कोरोना फैलान, उन्होंने बताया कि विपक्ष ने अपने कार्याकाल में प्रदेश की जनता को केवल अश्वासन दिया हुआ है। लेकिन धरातल पर देखा जाए तो जानता को गुमराह किया गया है। उन्होंने बताया कि विपक्ष ने इस देवभूमि हिमाचल पर कई सालों तक राज किया हुआ था लेकिन उस दौरान केवल प्रदेश की भोलीभाली जनता को अश्वासन के सहारे रखा गया था।

पांगी में पर्यटकों को लगेगें पंख
सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि पांगी घाटी एक कुदरत का अनमोख खजाना है। जहां पर पर्यटकों के आने की अपार संभावना है। उन्होंने बताया कि पांगी घाटी की मुख्य बीआरओ मार्ग को अपग्रेट कर ऐ-ग्रेड में लाने को लेकर केंद्र सरकार से बात चल रही है। उन्होंने बताया कि इस पर जल्द प्रभावी कदम उठाया जाएगा। पांगी में पर्यटकों के बढ़ावे को लेकर सेवा संस्था पांगी के अध्यक्ष डॉ हरीश शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर को पांगी के पर्यटक स्थलों व मानचित्र भेंट किया।

The post मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांगी के लोगों को दी करोड़ों की सौगात, पंगवाल वाध्य यंत्रों से हुआ स्वागत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3iROKFu
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.