Ads Top

DELHI: अगले चुनाव तक दिल्ली वालों को 24 घंटे मिलेगा पानी- सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली@2047लॉन्च कियाहै. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएसआर और परोपकारी संगठनों के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए एक मंच है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पानी की कमी को लेकर कहा कि हम दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय को सिंगापुर के स्तर तक बढ़ाएंगे. हम 2048 ओलंपिक के लिए बोली लगाएंगे. अगले चुनाव से पहले चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति होनी चाहिए.

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने पिछले 5 सालों में कुछ सेक्टरों में अच्छे प्रयास किए हैं. शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं. दिल्ली में 24×7 बिजली की आपूर्ति है. 100 से अधिक द्वार सेवाएं हैं. अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. हम यूरोपीय मानकों के अनुसार सड़कें बनाना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे ही भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, यह 2047 के लिए अपना दृष्टिकोण निर्धारित करने का समय है. उन्होंने कहा कि मैं सभी कॉरपोरेट्स और परोपकारी संगठनों को दिल्ली@2047 पहल में शामिल होने और दिल्ली को दुनिया का नंबर 1 शहर बनाने के लिए आमंत्रित करता हूं.

कोरोना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने सबकी भागीदारी से कोरोना से लड़ाई लड़ी- खासकर कॉरपोरेट सेक्टर ने साथ दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हम कोरोना पर काबू पाने के लिए हाथ मिला सकते हैं, तो हम निश्चित रूप से अन्य सभी समस्याओं को भी ठीक कर सकते हैं

The post DELHI: अगले चुनाव तक दिल्ली वालों को 24 घंटे मिलेगा पानी- सीएम अरविंद केजरीवाल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3jkoWB6
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.