Himachal: कुल्लू में ढाई मंजिला भवन में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान, गहरी नींद में थे परिवार के लोग
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक ढाई मंजिला भवन में आग लग गई। जिसके चलते करीब 20 लाख का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इस हादसे में 30 लाख की संपत्ती का आग की लपटों का शिकार होने से बचाया है। घटना जिले में भुंतर से तीन किलोमीटर दूर स्थित जछणी गांव की है जहां एक ढाई मंजिला इमारत में आग के चलते ऊपरी मंजिल जल कर राख हो जाती है। यह हादसा शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे के करीब हुआ है। जब मकान में परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। आग लगते ही चीख-पुकार शुरू हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना ग्रामीणों को उस वक्त लगी जब दूसरी मंजिल पर बने कमरे से धुआं और लपटें उठती दिखाई दीं। गांव वालों तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सारी कोशिशें बेकार गईं। आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी जिसके चलते मकान की ऊपरी मंजिल आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हालांकि दमकल विभाग और ग्रामीणों ने ग्राउंड फ्लोर को बचा लिया।
फायर आॅफिसर दुर्गा सिंह ने बताया कि जछानी तहसील भुंतर स्थित डोला सिंह गांव के घर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होने बताया कि आग पर काबू पाकर समय पर 30 लाख की संपत्ति को नष्ट होने से बचा लिया है। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
The post Himachal: कुल्लू में ढाई मंजिला भवन में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान, गहरी नींद में थे परिवार के लोग appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2VCELuS
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: