Ads Top

मुख्यमंत्री के बयान पर NPS कर्मचारी महासंघ हुआ ख़फ़ा :- विशाल सिंह 

चम्बा: NPS कर्मचारी महासंघ सदर खंड चम्बा की बैठक हुई चौगान नम्बर 5 में 15 अगस्त तक है कर्मचारियों को 2009 की अधिसूचना लागू होने का इंतजार । बैठक में बनाई आने वाले दिनों के लिए संघर्ष की रूप रेखा । पुरानी पेंशन तक जारी रहेगी लड़ाई चाहे रैली, क्रमिक अनशन या आमरण अनशन ही क्यों न करना पड़े । इस बैठक की अध्यक्षता खंड अध्यक्ष विशाल सिंह ने की और इस बैठक में जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल , जिला महासचिव विजय शर्मा, जिला अध्यक्ष महिला विंग रचना महाजन ,जिला महासचिव महिला विंग श्रेष्ठा शर्मा , जिला सह सचिव महिला विंग कृष्णा कोहली विशेष तौर पर मौजूद रहे ।

आज की बैठक में 50 से 60 कर्मचारियों ने भाग लिया ।

19 अगस्त को होने वाली राज्य स्तरीय बैठक में खंड से खंड कार्यकारिणी भाग लेंगी  विशाल सिंह ने उठाया सवाल की अपनी सुख सुविधाओं के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नही है लेकिन कर्मचारियों की बारी आते ही बजट का रोना मुख्यमंत्री महोदय रो देते हैं इस तरह का दोहरा चरित्र उनको शोभा नहीं देता । ।

The post मुख्यमंत्री के बयान पर NPS कर्मचारी महासंघ हुआ ख़फ़ा :- विशाल सिंह  appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3CrXfyX
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.