Ads Top

Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया ने की जीत से शुरुआत, किर्गिस्तान के पहलवान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे

खेल। टोक्यो (Tokyo) से शुक्रवार को जहां एक तरफ भारतीय हॉकी टीम (India Women’s Hockey team) की तरफ से बुरी खबर आई वहीं दूसरी तरफ कुश्ती (wrestling) से बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) की जीत की खबर ने देश को खुश कर दिया।

 

पुरुषों की फ्री स्टाइल 65 किग्रा (Men’s Freestyle 65 Kg) स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में बजरंग पूनिया ने किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) के अर्नाजार अकमातालिएव (Ernazar Akmataliev) को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बजरंग ने दो अंक वाला एक स्कोर बनाया था जिस कारण उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया। हालांकि, बजरंग के लिए ये मुकाबला आसान नहीं था, क्योंकि वह पहले मुकाबले में जिस जीत के लिए जाने जाते हैं इस बार वो नहीं दिखा।

The post Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया ने की जीत से शुरुआत, किर्गिस्तान के पहलवान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3lCfj3i
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.