VIDEO: रावी नदी में मिंजर विसर्जन के साथ ऐतिहासिक मेला हुआ संपन्न
चंबा: ऐतिहासिक मिंजर मेला आज रावी नदी में मिंजर विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। इससे पहले अखंड चंडी महल से एक शोभायात्रा निकाली गई। इसकी अगुवाई चम्बा के विधायक पवन नैयर ने की। शोभायात्रा अखंड चंडी परिसर से शुरू हुई और बाजार से होते हुए रावी नदी के किनारे मंजरी गार्डन पहुंची। यहां कुंजड़ी मल्हार गायन का आयोजन किया गया । इसके बाद पारंपरिक रस्मों के तहत पूजा-अर्चना की गई । मिंजर को एक नारियल से बांधकर रावी नदी में विसर्जित किया गया ।
कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन इस दौरान बाजार बंद रहा। इसके लिए प्रशासन ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे।
शोभायात्रा निर्धारित कॉविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शारीरिक दूरी, और मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग के साथ पूरी हुई। इस मौके पर उपायुक्त डीसी राणा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आरूल कुमार ,नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, अध्यक्ष जिला परिषद नीलम कुमारी, उपाध्यक्ष नगर परिषद सीमा कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान , सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा , एसडीएम नवीन तंवर , जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल और नगर परिषद के पार्षद व स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए।
The post VIDEO: रावी नदी में मिंजर विसर्जन के साथ ऐतिहासिक मेला हुआ संपन्न appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3jap7yJ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: