WhatsApp पर मंगाना है कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट तो जल्द सेव करें यह नंबर
देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान में सरकार ने तेजी ला दी है. इस बीच सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने की समस्या को भी खत्म कर दिया गया है. अब कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद एक सेकेंड के भीतर सर्टिफिकेट भी आपके पास पहुंच जाएगा. दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कहा कि अब “व्हाट्सएप पर सेकंड के भीतर कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मिल सकेगा
उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले मोबाइल में 9013151515 नंबर सेव करना होगा. जिसके बाद इस नंबर पर मौजूद WhatsApp पर ‘covid certificate’ जिसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा. ओटीपी डायल करते हुए ही आपको एक सेकेंड के भीतर अपना कोरोना सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
The post WhatsApp पर मंगाना है कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट तो जल्द सेव करें यह नंबर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3jAFAwk
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: